कहा, नरेन्द्र मोदी को मिलेगा साल का 'फेंकू पुरस्कार',
नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरा मीडिया जगत आने वाले लोकसभा चुनाव को मोदी बनाम राहुल देख रहा है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा में इस मु्द्दे पर जबरदस्त बहस छिड़ गयी है। दोनों ही पार्टियों की ओर से इस मुद्दे पर बोलने से चुका नहीं जा रहा है। इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने सोशल नेटवर्किंग में 'फेंकू' कहे जाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब लिम्का बुक आफ रिकार्डस को अपनी लिस्ट में 'वर्ष का फेंकू' पुरस्कार शामिल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कुछ यूजर्स ने मोदी को 'फेंकू' और राहुल गांधी को 'पप्पू' की संज्ञा दी है। मालूम हो कि दिल्ली में मनीष तिवारी लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स के 24वें संस्करण का विमोचन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने यह बातें कहीं। पीएम पद के राहुल का नाम कब घोषित किया जायेगा इस सवाल के जवाब में मनीष तिवारी ने कहा कि इस मु्द्दे पर राहुल गांधी और पीएम मनमोहन सिंह अपना रूख साफकर चुके हैं। और मीडिया को बार-बार इस बारे में जवाब देने की हमें जरूरत नहीं है। मीडिया का काम है खबरें देना ना कि राजनीतिक फैसला लेना। कार्यक्रम में फिल्म जगत की कई नामी हस्तियों ने शिरकत किया। इनमें से कई को 'पीपुल ऑफ द ईयर 2013' सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी, चलचित्रकार संतोष सिवन, अभिनेता-निर्देशक-नृत्यकार प्रभुदेवा, असमी फिल्मनिर्माता जाहनू बरूआ, वन्यजीव फोटोग्राफर और वृतचित्र फिल्मनिर्माता माइक पांडे और फिल्म संपादक श्रीकर प्रसाद मौजूद थे। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।