जालंधर। भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा अमृतसर के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी छोड़ने और आगामी चुनाव नहीं लड़ने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरिन्दर सनी धनौला ने कहा कि सिद्धू अगर कांग्रेस में आते हैं तो पार्टी में उनका भाजपा से अधिक सम्मान मिलेगा। सिद्धू के बारे में पहले से ही कहा जाता रहा है कि वे एक अच्छे नेता हैं लेकिन गलत पार्टी में हैं । अब उन्हें इसका अहसाह हो गया है। अगर वह कांग्रेस में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।
सुरिन्दर ने कहा कि सिद्धू के पिता पुराने कांग्रेसी थे। वह पटियाला जिला प्रधान भी रह चुके हैं। इससे पहले बिजली की दरों में की गयी बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि वह शिअद और भाजपा के नेताओं ने पूरे पंजाब के लोगों को चिंता में डाल दिया है। अब करंट के झटके लगाने की तैयारी चल रही है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।