ताज़ा ख़बर

ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल को मिला उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को होने वाले उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एम के स्टालिन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाी न्योता गया है। मुख्यमंत्री ममता के कार्यालय के सूत्रों ने बुधवार को यहाँ बताया कि गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण आज दोपहर मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा। सूत्रों के अनुसार बनर्जी मुंबई में शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होंगी या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। मध्य मुंबई के दादर में स्थित शिवाजी पार्क में गुरुवार शाम को ठाकरे महाराष्ट्र के सत्रहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। महाराष्ट्र में लगातार चली सियासी उथलपुथल के बाद मंगलवार (26 नवंबर) को समीकरण फिर बदले। और इस बार यह तय हो गया कि ताज उद्धव के सिर पर ही सजेगा। देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस मिलकर राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं और मुख्यमंत्री होंगे उद्धव ठाकरे। 1966 में शिवसेना का गठन होने के बाद महाराष्ट्र में बाला साहेब ठाकरे और उनके परिवार की विशेष पहचान और रसूख कायम हो गया था। दूसरा कोई राजनीतिक परिवार ठाकरे परिवार की हैसियत के बराबर नहीं ठहर सका। इसका बड़ा कारण यह था कि सत्ता इस परिवार के इर्द-गिर्द नाचती रही, लेकिन परिवार ने उससे दूरी बनाए रखी। ऐसा पहली बार होगा कि सत्ता की कमान इस परिवार के किसी सदस्य के हाथ में होगी। अभी तक शिवसेना के दो बार मुख्यमंत्री अवश्य हुए हैं, लेकिन ठाकरे परिवार के नहीं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल को मिला उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in