ताज़ा ख़बर

कीट डीम्ड विवि के 15वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

भुवनेश्वर। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय ने अपना 15वां दीक्षांत समारोह अपने कन्वेशन हॉल में आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला थे। उनका स्वागत-सम्मान कीट-कीस परिपाटी के तहत प्रो अच्युत सामंत संस्थापक कीट-कीस तथा लोकसभा सांसद ने किया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सत्र: 2018-19 के उत्तीर्ण कुल 6 हजार 578 स्नातक, मास्टर डिग्री तथा पीएचडी आदि की डिग्री प्रदान की। अपने संबोधन में लोकसभा अध्यक्ष ने कीट-कीस को शिक्षा जगत के लिए एक अनोखी पहल बताया। उसके लिए उन्होंने संस्थापक प्रो अच्युत सामंत की कार्यसंस्कृति तथा उनकी दूरदर्शिता की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी। उनके अनुसार आज का विकासशील भारत युवाओं का भारत है जिसके पास वह साम्यर्थ है कि वह अपनी युवा शक्ति से देश को विकास की नई ऊंचाई तक ले जा सकता है। इस अवसर पर आमंत्रित सम्मानित अतिथि ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष डा सूर्यनारायण पात्र ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के उत्तीर्ण डिग्री धारक छात्र अपने अपने जीवन के लिए नई-नई जानकारियों को अपनाएं जिनका लाभ आनेवाली भावी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन सके। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग तथा पर्यावरण संरक्षण आदि की भी अपील युवाओं से की। सम्मानित अतिथि भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाडंगी ने भी युवाओं को संबोधित किया। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो वेद प्रकाश ने कीट-कीस तथा प्रो अच्युत सामंत की प्रशंसा करते हुए यह बताया कि भारत के कुल लगभग 900 विश्वविद्यालयों में से कीट को इंस्टीट्यूट आफ एमिनेंस की मान्यता भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से मिली है। यह बहुत बड़ी प्रेरणा है सत्र 2018-19 के समस्त डिग्री धारकों के लिए।विश्वविद्यालय के प्रो-चान्सलर प्रो एस के आचार्य, कीट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच महंती तथा कीट विश्वविद्यालय की प्रो-वायस चान्सलर प्रो एस सामंत आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो जे आर महंती ने आभार व्यक्त किया। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कीट डीम्ड विवि के 15वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in