मुम्बई। शकुंतला देवी ने बहुत ही छोटी उम्र से अपनी काबिलियत और दिमाग से दुनिया में तहलका मचाया हुआ था उनका तेज दिमाग फुर्ती में गणित के सवाल हल करना, जैसे कामो से उन्हें पूरे विश्व में अलग पहचान मिली थी उन्हें दुनिया में मैथ जीनियस के नाम से जाना जाता था और उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवाया था।
इस फिल्म में शकुंतला देवी का किरदार बहुत ही दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन निभाएंगी। यह फिल्म सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और अबुंदन्त्या एंटरटेनमेंट नेटवर्क और विक्रम मल्होत्रा ने मिलकर प्रोड्यूस की है वही अनु मेनन और नयनिका महतानी ने इसकी पटकथा और इशिता मोइत्रा ने फिल्म में डायलॉग्स दिए हैंंं, यह फिल्म पूरी दुनिया में २०२० तक आएगी। फिल्म से जुड़े लोगो ने कहा कि जिन्दगी में ऐसे मौके कम ही आते जब आपको किसी एक शख्स की जीवन गाथा बताना का मौका मिले जिन्हें लाखों लोगों को प्रेरणा दी है शकुंतला देवी के उपलधिया विश्व स्तर पर अद्वितीय है वो भगवान का तौफा लेकर आयी थी मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनसे तीन बार मिलने का मौका मिला। विक्रम और उनकी टीम और विद्या के साथ काम करना हमेशा से मेरा सपना था, मैं इस फिल्म के शुरू होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
अनु मेनन डायरेक्टर ने कहा कि मैं हमेशा से शकुंतला देवी की पर्सनालिटी से मोहित हूं और उनकी कहानी बहुत अद्भूत है, इस कहानी को पेश करना काफी दिलचस्प होगा, शकुन्तला देवी एक असाधारण महिला थी और वो अपनी शर्तो पर अपना जीवन जीना जानती थी, बिना किसी के डर के मैं बस यही कहना चाहती हूं कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे विद्या, विक्रम और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के साथ जुड़ने और शकुंतला देवी जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला। अबुंदन्त्या-एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने कहा कि अबुंदन्त्या हमेशा से ही सबसे आगे रहा है ऐसी अविश्वसनीय और व्यावहारिक कहानियों के लिए मैं बहुत प्रसन्न हूं कि हम शकुंतला देवी जैसी पॉवरफुल और असाधारण महिला की कहानी लेकर आ रहे हंै, शकुंतला देवी आज भी दूसरों से अलग है और उनकी कहानी भी और ये फिल्म इसलिए भी खास बन गयी है क्योंकि विद्या बालन इसमें शकुंतला देवी का किरदार निभा रही है मैं सोनी पिक्चर्स के साथ साझेदारी के लिए बहुत उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि हम दोनों मिलकर इस अद्भूत कहानी को एक नए सिरे पर ले जा सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।