भुवनेश्वर। भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का भुवनेश्वर में मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ के निवासस्थल पर भव्य स्वागत-सम्मान हुआ। मान-सम्मान करनेवालों में सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ, बीकानेर जिला नागरिक परिषद के शुभकरण भुरा तथा मनोज ललानी, जैन समाज के सुभाष भुरा और मनसुख सेठिया और आपणो परिवार भुवनेश्वर के बिमल चंदुका और विपिन बंका आदि शामिल थे। मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने संकल्प अभियान को स्पष्ट करते हुए बताया कि गत 05 अगस्त को भारत के संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ऐतिहासिक पहल के बदौलत भारतीय संविधान से अनुच्छेद 370 एवं 35ए जम्मू-कश्मीर संकल्प एवं पुनर्गठन संशोधन विधेयक पारित हो गया। उसके विषय में देश के विभिन्न प्रांतों के प्रबुद्धजन को अवगत कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने अपने कुछ मंत्रियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है जिसमें मंत्री मेघावल भी शामिल हैं। मंत्री मेघवाल ने अध्यक्ष संजय लाठ को अभियान से संबंधित और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के संसद में दिये गये उपर्युक्त विषय से संबंधित सारगर्भित वक्तव्यों पर प्रकाशित स्मारिका कमल संदेश का राष्ट्रीय अखण्डता विशेषांक की हिन्दी-अंग्रेजी की एक-एक प्रति भी संजय लाठ को भेंट की। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हम सब प्लास्टिक से बनी हुई सामग्रियों का भारत से त्याग करें। अत: आप सब से यह भी अपील है कि प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने का आज संकल्प लें और इसे जनजन तक पहुंचाएं। उन्होंने उपस्थित अनेक समाजसेवियों के विषय से संबंधित शंकाओं का भी समाधान किया। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।