
भुवनेश्वर। पूर्व निधारित कार्यक्रम के तहत 08सितंबर को सुबह 9.00 बजे से लेकर 11.00 बजे तक बाबा रामदेव रुणीचावाले मंदिर कटक-भुवनेश्वर के बीच रामनगर में बड़ी दशमी के पावन अवसर पर बाबा का भव्य पूजन-अर्चन हुआ। कटक, भुवनेश्वर और पट्टामुण्डी से सैकड़ों भक्त पैदल चलकर रामनगर बाबा दरबार पधारे। बाबा की पूजा-अर्चना की और उनकी बड़ी ज्योति ली। उक्त पावन अवसर पर मुख्य यजमान के रुप में मंदिर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल सपरिवार पधारकर निष्ठापूर्वक बाबा की पूजा-अर्चन की। अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल के कुशल नेतृत्व में लालचंद मोहता, शुभकरण भुरा, सुभाष भुरा और मनसुख सेठिया समेत अनेक ने बाबा की ज्योति लेने,आगत हजारों भक्तों को अल्पाहार कराने में और पूरी व्यवस्था को सुचारु ढंग से संपन्न कराने में सहयोग दिया। कार्यक्रम के प्रथम और सुबह बेला में मंदिर के नवरतन बोथरा, राजेश सराफ, मनोज दुग्गड़, पवन कोचर और अजित बुच्चा आदि का पूर्ण सहयोग रहा। गौरतलब है कि 08 सितंबर को सायंकाल बाबा रामदेवजी महाराज का भव्य जागरण है जिसमें सुप्रसिद्ध गायक अजय सिंह बीकानेर द्वारा जागरण गायन होगा जबकि मुख्य अतिथि के रुप में भुवनेश्वर की बीजेपी सांसद अपराजिता षाडंगी योगदान देंगी। आयोजकों की ओर से अधिक से अधिक बाबा भक्तों से यह निवेदन किया गया है वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनायें। लक्ष्मण महिपाल ने बताया कि सुबह के कार्यक्रम में लगभग एक हजार बाबा भक्तोें ने बाबा की बड़ी ज्योति ली।
प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।