ताज़ा ख़बर

भीमाभोई, मधुसूदन, गोपबंधु और बीजू पटनायक रिसर्च चेयर कीस डीम्ड विश्वविद्यालय में खुला

भुवनेश्वर। कीस डीम्ड विश्वविद्यालय की ओर से औपचारिक रूप से संतकवि भीमाभोई, उत्कल गौरव मधुसूदन दास, उत्कलमणि पण्डित गोपबंधुदास और ओडिशा के लौहपुरुष स्वर्गीय बीजू पटनायक का रिसर्च चेयर खोला गया। ओडिशा के गौरवशाली अतीत के साक्षी रहे उन चारों महापुरुषों के व्यक्तित्व आदि से युवापीढ़ी को अवगत कराने के लिए उन चारों रिसर्च चेयरों के हेडों की नियुक्ति की घोषणा भी की गई जिसके तहत मधुसूदन दास रिसर्च चेयर के हेड नियुक्त हुए डा जुगल किशोर मिश्रा, बीजू पटनायक रिसर्च चेयर के हेड हुए डा जुगल किशोर पटनायक, भीमाभोई रिसर्च चेयर के हेड बने डा एच दास और डा बसंत कुमार पण्डा को गोपबंधु रिसर्च चेयर का हेड बनाया गया। कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के प्रो-वायस चांसलर प्रो निहार रंजन पटनायक इन चारों रिसर्च चेयरों के ओवरआॅल हेड बनाये गये। कीट-कीस डीम्ड विश्वविद्यालयों के संस्थापक और लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने नव नियुक्त चारों रिसर्च चेयरों के हेडों का कीट-कीस परिपाटी के तहत सम्मान किया और उनसे यह अपेक्षा प्रकट की कि वे ओडिशा के नामचीन महापुरुषों के जीवन और उनके योगदानों पर अधिक से अधिक शोधकार्य कराएंगे। मौके पर कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरेकृष्ण सतपथी और कीट-कीस के सचिव श्री आर एन दाश आदि उपस्थित थे। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भीमाभोई, मधुसूदन, गोपबंधु और बीजू पटनायक रिसर्च चेयर कीस डीम्ड विश्वविद्यालय में खुला Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in