ताज़ा ख़बर

भारत की दो टूक: जम्मू-कश्मीर पर झूठ फैलाना बंद करे पाकिस्तान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 रद्द किये जाने के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट के चलते पाक के पीएम इमरान खान और उनके मंत्रियों की ओर से आये दिन कभी तीखी, कभी धमकी भरी, तो कभी ऊल-जुलूल बयानबाजी हो रही है। गुरुवार को भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान हिंसा और झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है। विदेश मंत्रालय की ओर से दो टूक कहा गया है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है, और पाकिस्तानी नेताओं द्वारा कश्मीर को लेकर की जा रही गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों की भारत निंदा करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के आंतरिक मामलों पर पाकिस्तानी नेतृत्व के हालिया बयानों की हम कड़ी निंदा करते हैं। ये बहुत गैर जिम्मेदाराना बयान हैं। पाकिस्तानी मंत्री शिरीन मजारी ने युनाइटेड नेशन में कश्मीर मुद्दे को लेकर खत लिखा है। इस बारे में पूछे जाने पर रवीश कुमार ने कहा कि यह खत उस कागज के लायक भी नहीं है, जिस पर यह लिखा गया था। इसलिए इस पर हम कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि इसका कोई महत्व नहीं है। पाकिस्तान की ओर से भारत के लिए अपना एयर स्पेस बंद करने की खबरों के बारे में रवीश कुमार ने कहा कि हम समझते हैं कि शायद कुछ निश्चित क्षेत्र थे जो अस्थायी रूप से बंद थे, ठडळअट (एयरमेन को दी जाने वाली नोटिस) जारी किए गए हैं जो कि एक निश्चित अवधि के लिए भी जारी किए गए थे। पाकिस्तान की ओर से अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की पुष्टि करने वाला कोई बयान नहीं आया है। जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए रवीश कुमार ने पाकिस्तान की ओर से फैलाये जा रही झूठी बातों का खंडन करते हुए कहा कि एक भी घटना में किसी भी अस्पताल ने दवा या किसी भी डिस्पोजेबल आइटम की कमी की सूचना नहीं दी है। एक भी जान नहीं गई, एक भी गोली नहीं चलाई गई। जमीन पर स्थिति में धीरे-धीरे लेकिन सकारात्मक सुधार हुआ है। रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नीति के तौर पर आतंक का इस्तेमाल करता है और हर बार हमने उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। हमें जानकारी मिली है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है। हम मांग करते हैं कि पाकिस्तान को अपनी धरती पर आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पाकिस्तान को हिदायत देते हुए रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के लिए ये अहम है कि अब वे एक सामान्य पड़ोसी की तरह बर्ताव करना शुरू करें। सामान्य पड़ोसी क्या करते हैं? आतंकियों को पड़ोसी देश में नहीं घुसाते हैं। सामान्य बात करते हैं, सामान्य कारोबार करते हैं. लेकिन ये सब कुछ पाकिस्तान की तरफ से नहीं हो रहा हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भारत की दो टूक: जम्मू-कश्मीर पर झूठ फैलाना बंद करे पाकिस्तान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in