ताज़ा ख़बर

बेनेली ने जयपुर में नया शोरूम लॉन्च किया

जयपुर। प्रीमियम बाइक की अग्रणी कंपनी, बेनेली और आदिश्वर आॅटो राइड इंडिया - महावीर ग्रुप ने आज जयपुर में एक विशेष शोरूम का शुभारंभ किया। यह अत्याधुनिक शोरूम ई-5 और ई-38 निर्माण नगर, डीसीएम, अजमेर रोड पर एक आलीशान जगह पर स्थित है। शोरूम में ह्यमारवाड़ आॅटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेडह्ण की डीलरशिप के अंतर्गत, भारत में उपलब्ध बेनेली सुपरबाइक्स की पूरी रेंज मौजूद है। इन सुपरबाइक्स में टीएनटी 300 - इन-लाइन टू- सिलिंडर 300सीसी इंजन, 302आर - इन-लाइन टू- सिलिंडर 300 सीसी इंजन, टीएनटी 600 आई - इन-लाइन फोर- सिलिंडर 600 सीसी इंजन, टीआरके 502, टीआर के 502 एक्स - इन-लाइन टू-सिलिंडर 500 सीसी इंजन और नए लॉन्च किया गया लियोनसिनो 500 -इन-लाइन टू- सिलिंडर 500सीसी इंजन है। टीएनटी 300 और 302आर को मानक के रूप में 3 वर्ष की असीमित किलोमीटर की वारंटी दी जाती है और टीएनटी 600 आई सहित लियोनसिनो 500, टीआरके रेंज के साथ 5 वर्ष की असीमित किलोमीटर की वारंटी मिलती है। बेनेली इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर, विकास झाबख ने बताया कि हमें मारवाड़ आॅटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़कर प्रसन्नता हुई है, और ग्राहक सेवा का हमारा दर्शन हमारे जयपुर के पार्टनर के स्वभाव से मिलता-जुलता है। बेनेली जयपुर में कर्मचारियों को बिक्री, सेवा, स्पेयर पार्ट्स और ग्राहक सेवा के मामले में सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ, तनाव-मुक्त स्वामित्व के अनुभव का आनंद मिल सके। उन्होंने बताया कि ह्लहमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बेनेली की 3-एस सुविधाएं पूरे भारत में मौजूद हैं, ताकि एक मजबूत ब्रांड की उपस्थिति बनाई जा सके। इस संदर्भ में जयपुर हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम यह भी मानते हैं कि हमारी डीलरशिप केवल ग्राहकों की सेवा करने की जगह भर ही नहीं है, बल्कि उत्साही लोगों के लिए, अन्य समान विचारधारा वाले राइडरों के साथ जुड़कर और बातचीत करने का भी एक प्लेटफार्म है। बाइक के अलावा शोरूम में व्यापारिक वस्तुएं और सहायक उपकरण भी उपलब्ध रहेंगे। मोटरसाइकिल को भारत में अनुकूल बनाने के लिए उसके कस्टमाइजेशन को भी चरणबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। 1911 के बाद से पूरे उत्साह के साथ मौजूद रहने वाली कंपनी, बेनेली के पास उत्साह के अलावा भी बहुत कुछ है। आज बेनेली के पास 100 से अधिक वर्षों के नये-नये मॉडल, उन्नत प्रौद्योगिकी, उपलब्धियों और विश्व-प्रसिद्ध राइडर के जरिये विरासत, भावना और नवीनता से जुड़ी प्रसिद्धि भी है। बेनेली 2005 में, चीन के क्यूजियान जिएंग (क्यूजे) ग्रुप का हिस्सा बन गयी थी। इनके पास लगभग 14,000 कर्मचारियों सहित प्रति वर्ष 12,00,000 वाहनों तक की उत्पादन क्षमता है। एक वैश्विक कंपनी के रूप में बेनेली ने 70 देशों में स्वयं को स्थापित किया है और लगातार मजबूती हासिल करती जा रही है। वैश्विक बाजार में बेनेली क्यूजे की स्थिति को और मजबूत करते हुए गीली ने अभी हाल ही में मूल कंपनी क्यूजे में 166 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जिससे इसे क्यूजे की इक्विटी का 29.77% स्वामित्व प्राप्त है, जो क्यूजियान जिएंग, चीन की दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निमार्ता का दर्जा देता है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बेनेली ने जयपुर में नया शोरूम लॉन्च किया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in