भुवनेश्वर। स्विटजरलैंड के राजदूत डा एन्डु्रज बायूम और सांसद निकल्स सामुवल गुग्गर ने भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस का दौरा किया। इस दौरान स्विटजरलैंड के राजदूत डा एन्डु्रज बायूम ने कीस के 27 हजार से भी अधिक आदिवासी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कीट-कीस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत एक ऐसे महान शिक्षाविद हैं जिन्होंने अपनी शैक्षिक पहल से कीट-कीस की स्थापना कर यह सिद्ध कर दिया है कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा अमोघ अस्त्र है जिससे सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने बताया कि कीस की उत्कृष्ट तालीम के साथ यहां के बच्चों में अनुशासन,समृद्धि और आपसी अमन-चैन भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने बच्चों को प्रो अच्युत सामंत के पारदर्शी व्यक्तित्व से अनुशासित, सरल, नेक और अनुकरणीय चरित्र से उन्हीं की तरह भावी जीवन जीने की प्रेरणा ग्रहण करने की सलाह दी। उन्होंने अपनी कीट-कीस दौरा को हर प्रकार से यादगार बताया। वहीं स्विस सांसद मि.निकल्स सामुवल गुग्गर ने कीस के केजी से पीजी कक्षा तक के आदिवासी बच्चों को सलाह दी कि वे अपने रोलमॉडल के रुप में अपने संस्थापक प्रो अच्युत सामंत के व्यक्तित्व को अपनाएं, जो कीस की स्थापना के कुल 28 वर्षों से नि:स्वार्थ समाजसेवा कर रहे हैं। दोनों विशिष्ट मेहमानों का स्वागत-सम्मान कीट-कीस तरजीह के तहत कीट-कीस के संस्थापक और लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने किया। इस मौके पर कीट-कीस के सचिव आर एन दास और कीस के सीइओ डा पीके राउतराय आदि उपस्थित थे।
प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।