ताज़ा ख़बर

यूको बैंक आंचलिक कार्यालय में मनायी गई प्रेमचंद जयंती

भुवनेश्वर। यूको बैंक,आंचलिक कार्यालय भुवनेश्वर में राजभाषा विभाग की ओर से हिन्दी कथा साहित्य के शिखर पुरुष प्रेमचंद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता आंचलिक कार्यालय के महाप्रबंधक उज्ज्वल कुुमार ने की। मुख्य अतिथि के रुप में हिन्दी प्रो राधाकांत मिश्र, सम्मानित अतिथि के रुप में डा शंकरलाल पुरोहित, डा अजय पटनायक, प्रो अनुप कुमार, डा बेदुला रामलक्ष्मी, अशोक पाण्डेय, आलोक कुमार मुख्य प्रबंधक राजभाषा सह सचिव बैेंक नराकास, रवींन्द्र द्विवेदी हिन्दी शिक्षक के वि नं.1 यूनिट-9 भुवनेश्वर और डा संघमित्रा भंज आदि ने उपस्थित होकर प्रेमचंद के जीवन और साहित्य पर प्रकाश डाला। गौरतलब है कि मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई, 1880 में उत्तर प्रदेश के बनारस से सटे लमही नामक गांव में हुआ था। उन्होंने कुल 300 कहानियां और कुल 14 उपन्यास लिखे जिनके माध्यम से उन्होंने अपनी कहानी और उपन्यास के प्रमुख पात्रों को समाज के सबसे उपेक्षित वर्ग से लेकर उसके यथार्थ जीवन को आदर्श बना दिया। जब वे सात साल के थे उनकी मां का निधन हो गया और वे जब 14 साल के थे तो उनके पिताजी का। वे चाहते थे कि वे अंग्रेजी में एम ए करें लेकिन अपनी आर्थिक गरीबी और महात्मागांधी के स्वतंत्रता आंदलन से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। 56 वर्ष की आयु में 08 अक्तूबर,1936 को उनका निधन हो गया। आयोजन के क्रम में स्थानीय स्कूली और कालेज के बच्चों ने प्रेमचंद की प्रमुख तीन कहानियों पूस की रात, ठाकुर का कुंआ और दो बैलों की कहानी का संदेश पढ़ा जिनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि राधाकांत मिश्र ने बताया कि ओडिशा में हिन्दी की कोई समस्या नहीं है न तो बोलने की और नहीं उसे अपनाने की। उन्होंने प्रेमचंद साहित्य को कालजयी बताया जिसे समस्त भारतीय भाषाओं के लोग सहर्ष अपना रहे हैं। श्री उज्ज्वल कुमार ने बच्चों से यह निवेदन किया कि वे प्रेमचंद की कहानियों में वर्णित सामाजिक परिवेश से सीख लें और एक ऐसे समाज का गठन करने में सहयोग दें। जिसमें किसी प्रकार का भेदभाव न हो। प्रो अनुप कुमार ने बताया कि आज का दिन न केवल हिन्दी प्रेमियों के लिए अपितु यूको बैंक के लिए भी हिन्दी के प्रयोग आदि के लिए एक संकल्प दिवस के रुप है। डा शंकरलाल पुरोहित ने सभी के वक्तव्यों का संक्षिप्त रुप प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मंचसंचालन की जिम्मेदारी बैंक के मुख्य राजभाषा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पाण्डेय ने वखूबी निभाई। आभार प्रदर्शन बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री विकास दत्त ने किया। आयोजित समारोह में आमंत्रित हिन्दी विद्वानो ंने यूको बैंक में राजभाषा हिन्दी के सतत प्रयोग से संबंधित अनेक परामर्श दिये। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: यूको बैंक आंचलिक कार्यालय में मनायी गई प्रेमचंद जयंती Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in