ताज़ा ख़बर

ईवीएम पर हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं : राज ठाकरे

कोलकाता। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ईवीएम को लेकर तल्ख बयान दिया है। ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे राज ठाकरे ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयुक्त से कोई उम्मीद नहीं है। राज ठाकरे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे थे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं यहां ममता से ईवीएम के मुद्दे पर मिलने आया था, मैंने उन्हें मुंबई में एक मोर्चा के लिए आमंत्रित किया है। ममता जी ने कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा- मैं हूं, ऐसा समझ लेना। जब राज ठाकरे से पूछा गया कि क्या वह ईवीएम के मुद्दे को कोर्ट लेकर जाएंगे, उन्होंने जवाब दिया कि मुझे हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयुक्त से कोई उम्मीद नहीं है। दरअसल लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे और हाल ही में चुनावी प्रक्रिया में सुधार की मांग उठाई है। वहीं, मनसे प्रमुख ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र चुनावों में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की है। ईवीएम को लेकर मनसे एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। ममता से मुलाकात इसी का हिस्सा थी। मनसे ने साफ कर दिया है की अगर चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की बात नहीं मानी तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे। माना ये जा रहा है कि मनसे महाराष्ट्र में अपने खोते जनाधार और लोकप्रियता के बाद अब देश के प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात कर एक बड़ा जनआंदोलन खड़ा करना चाहती है। ममता बनर्जी से पहले राज ठाकरे ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ईवीएम पर हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं : राज ठाकरे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in