वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार ट्वीट कर भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में लगाए गए शुल्कों को वापस लेने को कहा था। तब ट्रंप का कहना था कि ये स्वीकार करने योग्य नहीं हैं और वही बात उन्होंने आज भी कही। जापान में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले भी ट्रंप ने ये बात कह दी थी।
तब ट्रंप ने कहा था, 'मैं इस तथ्य पर प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं कि भारत ने सालों से अमेरिका पर उच्च शुल्क लगाए हैं। अभी हाल ही में शुल्क में और भी वृद्धि हुई है। ये स्वीकार करने योग्य नहीं है और शुल्कों को वापस लिया जाना चाहिए।' हाल ही में अमेरिका ने भारत को विषेश तरजीह वाले देशों (जीएसपी सूची) की सूची से बाहर किया है। जिसके बाद भारत ने भी जवाब देते हुए अमेरिका से आयातित 28 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था। इसके अलावा ट्रंप अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर भारत द्वारा आयात शुल्क को 100 फीसदी से 50 फीसदी करने पर भी खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि इसे शून्य किया जाना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।