ताज़ा ख़बर

कीट डीम्ड विश्वविद्यालय को मिला 301 प्लस रैंक

भुवनेश्वर। टाईम्स हायर एडुकेशन यंग यूनिवसिटी रैंकिंग के प्रकाशित सर्वेक्षण में विश्व के मान्य उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों की सूची में कलिंग इस्टीट्यूट आफ इण्डस्ट्रीयल टेक्नालोजी;कीट डीम्ड विश्वविद्यालय को उसकी उत्कृष्ट तालीम,अनुसंधान,प्रबंधन और वहां उपलब्ध समस्त शैक्षिक संसाधनों के बदौलत विश्व के नामी विश्वविद्यालयों की सूची में 301प्लस रैंक प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि ओडिशा का एकमात्र कीट डीम्ड विश्वविद्यालय का नाम ही उस सूची में शामिल है।कीट डीम्ड विश्वविद्यालय एकमात्र ऐसा स्वपोषित विश्वविद्यालय है जिसने अपनी मान्यता के मात्र 15 सालों में अनेक विश्वस्तरीय रैंकिंग्स और कीर्तिमान अपने नाम कर चुका है जिसका पूरा श्रेय उसके संस्थापक प्रो अच्युत सामंत की दूरदर्शिता और उनकी कार्यसंस्कृति को नि:संदेह रुप में जाता है। साथ ही साथ कीट के समस्त अनुभवी और दक्ष संकाय सदस्यगण के साथ उसके प्रबंधन से जुड़े समस्त शीर्ष अधिकारियों को भी जाता है। अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस के संस्थापक लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने बताया कि यह कीट के लिए ही नहीं अपितु ओडिशा के लिए गौरव की बात है जहां का एकमात्र स्वपोषित डीम्ड विश्वविद्यालय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर इस प्रकार के अनेक कीर्तिमान अपने नाम कर चुका है। प्रस्तुति : अशोक पांडेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कीट डीम्ड विश्वविद्यालय को मिला 301 प्लस रैंक Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in