ताज़ा ख़बर

पीएम मोदी से मिले अमित शाह और जेटली, इकॉनमी और गुजरात चुनाव पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की है। इकॉनमी की खराब हालत को पीएम द्वारा डिफेंड करने के तुरंत बाद हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में कई मामलों पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि पीएम ने इकॉनमी, गुजरात चुनाव के अलावा जीएसटी काउंसिल की बैठक को लेकर भी चर्चा की है। ऐसा भी सुनने को मिल रहा है कि जीएसटी को लेकर आलोचना का शिकार हो रही सरकार खासकर कपड़ा व्यापारियों के लिए कुछ राहत की घोषणा कर सकती है। बुधवार को पीएम मोदी ने ICSI के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन में गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब दिया था। इस बीच अचानक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपना केरल दौर बीच में छोड़ वापस आ गए। अब आज पीएम मोदी ने अपने दोनों नेताओं के साथ अहम बैठक ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में इकॉनमी के साथ-साथ गुजरात चुनाव और जीएसटी काउंसिल को लेकर भी चर्चा हुई। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने अपनी ही सरकार को इकॉनमी पर घेर लिया है। पीएम ने अपने संबोधन में महाभारत के पात्र शल्य से तुलना करने हुए परोक्ष रूप से इनपर निगेटिव खबरें फैलाने का आरोप लगाया है। इसपर भी यशवंत सिन्हा ने इसपर भी पलटवार करते हुए कह दिया है कि वह शल्य नहीं बल्कि भीष्म हैं। उधर, इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां जीएसटी को लेकर व्यापारी वर्ग बीजेपी से नाराज बताया जा रहा है। पीएम की बैठक में इन सब अहम मुद्दों को लेकर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जीएसटी को लेकर व्यापारियों को कुछ राहत दे सकती है। पीएम ने ICSI के अपने संबोधन में भी जीएसटी को लेकर आ रही समस्याओं के हल के संकेत दिए थे। केंद्र सरकार ने हाल में ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में प्रति लीटर दो रुपये की कटौती की थी। केंद्र ने अब राज्यों से फ्यूल पर वैट घटाने को कहा है। गुजरात सीएम विजय रुपानी का कहना है कि अफसरों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। केंद्र की ही तर्ज पर टैक्स घटाए जाएंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को चौतरफा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जीएसटी को लेकर जहां व्यापारी वर्ग नाराज चल रहा है, वहीं पटेल आरक्षण की मांग को लेकर हार्दिक का आंदोलन है। ऐसे में पीएम के साथ चल रही इस बैठक के बाद सहकी निगाहें अब इसके नतीजों पर हैं। साभार एनबीटी
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीएम मोदी से मिले अमित शाह और जेटली, इकॉनमी और गुजरात चुनाव पर हुई चर्चा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in