ताज़ा ख़बर

निहार नेचुरल्स शांति आंवला के संग, कहीं भी और कभी भी सीखने का उमंग, इस सुविधा ने बढ़ाई लोगों में तरंग

निहार नेचुरल्स शांति आंवला ने अपनी ब्राण्ड एम्बेसेडर विद्या बालन के साथ लखनऊ के गोपालखेड़ा गांव में ‘‘पाठशाला फनवाला’’ की सफलता का मनाया जश्न, शिक्षा क्षेत्र में इनके किये उल्लेखनीय कार्यों ने दिखाई 30 लाख से अधिक बच्चों पर सकारात्मक असर 
लखनऊ। निहार नेचुरल्स शांति आंवला ने आज अपनी ब्राण्ड एम्बेसेडर विद्या बालन के साथ लखनऊ के गोपालखेड़ा गांव में ‘‘पाठशाला फनवाला’’ की सफलता का जश्न मनाया। ‘‘पाठशाला फनवाला’’ कहीं भी, कभी भी फोन पर न केवल बड़े मजे़दार तरीके से बच्चों को मुफ्त में अंग्रेजी सीखाता है बल्कि उन्हें बड़े मजेदार तरीके से अपने साथ जोड़े भी रखता है। ‘‘पाठशाला फनवाला’’ का लक्ष्य देश के गांवों, शहरों के बच्चों पर सीखने से भविष्य में होने वाले सुधार के सुंदर परिणाम को देखना है। ‘‘पाठशाला फनवाला’’ के लांच कार्यक्रम में अब्बू और डब्बू ने विद्या बालन के साथ मिलकर पाठ्यक्रम को बेहद नाटकीय अंदाज में आमंत्रित किये लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया। बेहद आसान तरीके की इस प्रक्रिया में बच्चों को पहले टोल फ्री नं. 8055667788 पर कॉल करना होता है, ताकि उस नंबर पर पलटकर कॉल किया जा सके। इस नई पहल में दो पात्र अब्बू और डब्बू बड़े मजेदार और मनोरंजक तरीके से बच्चों को संगीत, जिंगल और लघु कहानियों के माध्यम से बातचीत में अंग्रेजी के शब्दों का उपयोग सीखाते हैं। साथ ही इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि ये प्रक्रिया बेहद आसान और दिलचस्प हो। ब्राण्ड निहार नेचुरल्स द्वारा किये गये प्रयासों से प्रभावित होकर चर्चित अभिनेत्री विद्या बालन ने एक कार्यक्रम के ज़रिये कहीं भी और कभी भी अंग्रेजी सीखने वाले ‘‘पाठशाला फनवाला’’ पर उपभोक्ताओं को टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने लोगों से कहा ‘‘शिक्षा महत्वपूर्ण ज़रूरत है और निहार नेचुरल्स शांति आंवला छोटे से छोटे गांव तक सीखने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है और वो भी बिल्कुल मुफ्त।’’ निहार नेचुरल्स पिछले कई वर्षों से सीखने की राह आसान बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रहा है और ‘‘पाठशाला फनवाला’’ भी इसी प्रयास की एक सराहनीय कड़ी है जिसका उद्देश्य बच्चों के भविष्य को संवारना और सुधारना है। 45 मॉड्यूल वाले ‘‘पाठशाला फनवाला’’ को यू.पी. एवं एम.पी. के ऑल इंडिया रेडियो पर भी प्रसारित किया गया ताकि इस अद्वितीय सीखने की सुविधा का लाभ छोटे से छोटे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को भी आसानी से मिल सके। शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिये निहार नेचुरल्स शांति आंवला वर्षों से कार्य कर रहा है और अच्छी शिक्षा आसानी से पाने की चाह को पूरा कर रहा हैं। शिक्षा की इसी राह को आसान बनाने के लिए ब्राण्ड ने ‘‘पाठशाला फनवाला’’ लांच किया ताकि सीखने वाले जब चाहें, जहां चाहें अंग्रेजी सीख सके वो भी निःशुल्क।  
ब्राण्ड ने ‘‘पाठशाला फनवाला’’ लांच किया 
 ‘‘पाठशाला फनवाला’’ ने अपने टोल फ्री नंबर के जरिये शुरूआत के कुछ महिनों में ही 7 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त किए। प्रत्येक बच्चा 40 मिनट तक इस अनोखी और दिलचस्प प्रक्रिया में व्यस्त रहा और पश्चात मॉड्यूल की जमके तारीफ और सराहना की। निहार नेचुरल्स शांति आंवला ने 30 लाख से अधिक बच्चों पर अपना सकारात्मक प्रभाव डाला है। इतना ही नहीं निहार नेचुरल्स शांति आंवला विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रहा है और अपने स्कूल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम के जरिये 5000 से भी अधिक गांवों में पहुंचकर हज़ारों बच्चों की ज़िंदगी में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
By Annpurna | PR 24x7
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: निहार नेचुरल्स शांति आंवला के संग, कहीं भी और कभी भी सीखने का उमंग, इस सुविधा ने बढ़ाई लोगों में तरंग Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in