इंदौर। आपके पास बहुत सारा काम करने की लगन है। क्या करना है, ये आईडिये भी हैं। समय भी है और साथ काम करने वाले साथियों की टीम भी! लेकिन, वो जगह नहीं है जहाँ आप बैठकर अपने काम को अंजाम दे सकें। कोई ऐसी जगह भी नहीं, जहाँ आप अपने मिलने का समय दे सकें। यदि आप इस समस्या से परेशान हैं, तो हमारे पास आपकी सारी समस्याओं का बहुत आसान सा निराकरण ‘‘को-वर्किंग स्पेस’’ है। इसे आप रोजाना कुछ घंटों के लिए अपना ऑफिस बना सकते हैं। यहाँ वो सारी सुविधाएँ आपको मिलेंगी जो आपके काम को आकार देने के लिए आप जरुरी समझते हों। यह सुविधा भड़ास केफे, 27-ए, चंद्रनगर, सिंडिकेट बैंक के पास, एमआर-9, इंदौर पर स्थित हैं।
हमारे पास शहर के बीच में आपके काम करने के लिए वातानुकूलित और शांत जगह मौजूद है। यहाँ कम्प्यूटर सिस्टम है और वाई-फाई सुविधा भी। स्वच्छ पानी के साथ कॉफी और हल्का-फुल्का नाश्ता जरुरत पड़ने पर उपलब्ध है। ऑडियो-विजुवल सुविधा के लिए टेलीविजन सेट भी मौजूद है। फोटोकॉपी और प्रिंट आउट के लिए आपको अपनी सीट से उठकर कहीं बाहर नहीं जाना होगा। अपने काम को डिस्प्ले करना चाहते हैं तो व्हाइट बोर्ड भी उपलब्ध है। आप यदि टेबल-कुर्सी पर बैठकर काम कर पाने में सहज नहीं हैं तो सोफे पर बैठिए या फिर बीन बैग पर। ज्यादा आराम से बैठकर काम करना चाहते हैं तो वो आरामदायक सुविधा भी हम आपको उपलब्ध करवाएंगे। आशय यह कि हम आपके लिए एक छत के नीचे बहुत सी सुविधा जुटा रहे हैं। ये सब होगा बहुत ही कम दर (999 प्रति माह) पर, जो निश्चित ही आप इतनी सुविधाओं के साथ आप वहन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेः 9755020247.
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।