कांग्रेस समर्थक एक आम वोटर पार्टी के मौजूदा हालात के बारे में क्या सोचता है? पार्टी की उपलब्धियां उसे खुश करती हैं तो नाकामियां दुखी भी। कांग्रेस हाईकमान से वह क्या अपेक्षा रखता है? पढ़िए, ‘राजीव (कांग्रेस समर्थक एक आम मतदाता) की पाती राहुल गांधी (राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष) के नाम’
श्रद्धेय श्री राहुल भैया जी
सादर प्रणाम
महाराष्ट्र के निकाय और बीएमसी (बम्बे म्युनिसिपल कार्पोरेशन) चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से आहत होकर यह पत्र लिखने की हिम्मत जुटा पाया हूं, वरना मेरी क्या मजाल कि आपको खत लिख दूं। हालांकि मैं जानता हूं कि मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता क्योंकि मेरे पास कुछ है ही नहीं। एक वोट के अलावा। न पद, न पोस्ट। बस, कांग्रेस समर्थक आम मतदाता हूं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें... https://dabizuban.blogspot.in/2017/02/blog-post_26.html
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।