ताज़ा ख़बर

कर्नाटक के सीनियर कांग्रेसी नेता एसएम कृष्णा ने छोड़ी पार्टी, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और केन्द्र में मंत्री रह चुके हैं एसएम कृष्णा 
बंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जानेमाने कांग्रेसी नेता एसएम कृष्णा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कृष्णा के करीबी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 84 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व विदेश मंत्री ने प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा, ‘कल, कल।’ रविवार को उन्होंने संवाददाता सम्मेलन बुलाया है, जिसमें वह अपने फैसले के बारे में जानकारी दे सकते हैं और आगे की रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि साल 1999 से 2004 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे कृष्णा पार्टी में दरकिनार किये जाने से निराश चल रहे हैं। वह पांच दशक से अधिक समय से कांग्रेस से जुड़े हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे कृष्णा 2012 में केंद्र से फिर राज्य की राजनीति में लौट गये थे लेकिन पिछले दो साल से पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। जैसे ही कृष्णा के इस्तीफे की खबरें फैलने लगी तो हैरानी जताते हुए राज्य कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता। कुछ नेता कृष्णा से मिलने उनके घर भी पहुंचे जो एक समारोह में शामिल होने गये थे। कर्नाटक प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे इस बारे में नहीं पता। अगर यह सच है तो मैं इस पर भरोसा नहीं कर सकता। मैं अभी प्रतिक्रिया नहीं दे सकता।’ उन्होंने कहा, ‘हमने किसी तरह से उन्हें दरकिनार नहीं किया। वे हमारी पार्टी के सबसे चहेते नेताओं में से हैं। पार्टी ने उन्हें दरकिनार नहीं किया।’ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने भी कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कर्नाटक के सीनियर कांग्रेसी नेता एसएम कृष्णा ने छोड़ी पार्टी, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in