ताज़ा ख़बर

मुलायम को पसंद नहीं आया राहुल-अखिलेश का साथ, कहा- ‘नहीं करूंगा प्रचार’

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने नाखुशी जाहिर की है। मुलायम ने आज कहा कि वह राज्य विधानसभा चुनाव में इसके पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लखनऊ में आज पहले संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने और एक साथ रोड शो करने पर मुलायम ने कहा, ‘मैं बिल्कुल गठबंधन के खिलाफ हूं। मैं इसके पक्ष में प्रचार नहीं करूंगा।’ मुलायम ने कहा, ‘कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया और इसे पीछे ले गई। हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़े।’ अखिलेश द्वारा पार्टी अध्यक्ष के पद से हटाए जाने से पहले मुलायम ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया था। उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। पहले भी उसने अकेले चुनाव लड़ा और बहुमत की सरकार बनाई। किसी मौके पर गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ी।’ मुलायम और अखिलेश के बीच विवाद का निपटारा चुनाव आयोग के अखिलेश के पक्ष में फैसला कर किया था. इसके बाद सपा संरक्षक ने अपने 38 उम्मीदवारों की सूची बेटे को सौंपी थी लेकिन अलग से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव जीत सकती थी, गठबंधन की कहां जरूरत थी। इसके अलावा मुलायम ने कहा, ‘हमारे जो नेता हैं, जिनके टिकट काटे हैं वो अब क्या करेंगे? पांच साल के लिए तो मौका गंवा दिया।’ बता दें, विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन किया है। कांग्रेस 105 और समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने पहली बार साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने गठबंधन के थीम सॉन्ग ‘यूपी को ये साथ पसंद है’ को लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कि यह गठबंधन गंगा-यमुना का मिलन है। राहुल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की ‘नीयत’ साफ नहीं है और वह सपा के साथ मिलकर उनकी ‘क्रोध’ की राजनीति का मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस गठबंधन से उनके अखिलेश से निजी और राजनीतिक संबंध गहरे हुए हैं। यह गंगा और जमुना का संगम है, जिसमें से तरक्की की सरस्वती निकलेगी।’ कांग्रेस के साथ मिलकर 300 से अधिक सीटों पर जीत का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘साइकिल (सपा का चुनाव निशान) के साथ हाथ (कांग्रेस का निशान) हो तो सोचो रफ्तार कितनी होगी। हम दो पहिये हैं। विकास का और खुशहाली का। ये गठबंधन प्रेम और सदभाव बढाने का काम करेगा।’ चुनाव प्रचार में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शामिल किया जाएगा या नहीं, इस सवाल पर अखिलेश ने कहा, ‘दोनों का आशीर्वाद बना रहे, तो भी जीत मिल जाएगी।’
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुलायम को पसंद नहीं आया राहुल-अखिलेश का साथ, कहा- ‘नहीं करूंगा प्रचार’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in