इलाके के जन-जन में सिर्फ केपी सिंह राणा के नाम की ही चर्चा, क्षेत्र के दर्जनों गांवों में घर-घर जाकर केपी के लिए वोट मांग रही हैं आईजीसीआर की नेशनल सेक्रेट्री सोनिया सैनी
आनन्दपुर (पंजाब)। पंजाब में चुनावी गहमागहमी शुरू हो गई है। सभी दल एक दूसरे को हराने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं। पर, जब आनन्दपुर साहिब की बात आती है तो वहां बस एक ही नाम सुनने को मिलता है, कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह राणा। आनन्दपुर साहिब क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां विधायक के रूप में केपी सिंह राणा से बेहतर कोई नहीं है। केपी सिंह राणा ही सबसे अच्छे और सबसे सच्चे हैं। उन्होंने इलाके में जितना काम कराया है, कभी किसी और नेता ने नहीं कराया।
खास बात यह है कि आनन्दपुर साहिब के हर गांव में केपी सिंह राणा के लिए लोग खुद ही प्रचार कर रहे हैं। इस बाबत कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह राणा के लिए इलाके के ढाई दर्जन से अधिक गांवों में पैदल घुम-घुमकर वोट मांगने वाली आईजीसीआर की नेशनल सेक्रेट्री सोनिया सैनी का भी लोगों द्वारा जमकर अभिनन्दन किया जा रहा है। दरअसल, सोनिया सैनी कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह राणा के कार्यों का इलाके में बखान कर रही हैं। सोनिया लोगों को बता रही हैं कि केपी सिंह राणा से बेहतर न तो कोई प्रत्याशी है न होगा। गांवों और गलियों में घुमकर केपी सिंह राणा के लिए वोट मांगने वाली सोनिया सैनी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर लोगों में जिस तरह का उत्साह दिख रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि केपी सिंह राणा की जीत भारी बहुमत से होगी और राज्य में कैप्टन अमरेन्दर सिंह की सरकार बनेगी।
विकास के वाहक हैं केपी सिंह राणाः जाकिर
आईजीसीआर महाराष्ट्र के ज्वाइंट सेक्रेट्री जाकिर राशीद अंसारी ने टेलीफोन पर बताया कि आनन्दपुर साहिब से जैसी सूचनाएं मिल रही हैं, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि केपी सिंह राणा की इलाके में आंधी चल रही है। हर कोई सिर्फ केपी सिंह राणा के नाम की ही चर्चा कर रहा है। उन्होंने बताया कि केपी सिंह राणा विकास के बड़े वाहक हैं। उनके जितना इलाके का विकास कोई भी नहीं करा सकता। जाकिर ने सोनिया सैनी के प्रति आभार प्रकट किया कि उन्होंने इलाके में घर-घर घुमकर केपी सिंह राणा के पक्ष में खूब माहौल तैयार किया है। बकौल जाकिर, आनन्दपुर साहिब से केपी सिंह राणा की भारी बहुमत से जीत होगी तथा पंजाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार बनेगी। (ADVT)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।