गोरखपुर। जनपद के ग्राम भस्मा में बनने वाले धरा धाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय ने कहा कि अब ये लौ नहीं बुझेगी। यह चराग तब तक जलेगा, जबतक समानता की शीतल बयार सबको प्रफुल्लित नहीं कर देती। पूछते हैं-‘बारूद की ढेर पर बैठी दुनिया किस शांति का संदेश देना चाहती है? क्या हम गोले-बारूद पर सवार होकर तन-मन में मोहब्बत पैदा कर देंगे? शायद नहीं।’
गांव भस्मा में सोमवार (07 नवंबर) को धरा धाम प्रमुख सौरभ पाण्डेय उन लोगों से मुखातिब थे, जो अपनी माटी की खुश्बू दुनिया के कई देशों में बिखेर रहे हैं। अनिवासी भारतीयों के साथ लम्बी बातचीत के उपरांत सौरभ पाण्डेय ने www.newsforall.in को बताया कि धरा धाम का संदेश सरहद के उस पार भी पहुंच गया। उन्होंने कहा कि न सिर्फ यूपी और भारत बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों में भी धरा धाम के बैनर तले सर्वधर्म समभाव का अलख जगाया जाएगा, जिसकी शुरूआत आज हो गई।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।