लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव वैसे तो अक्सर दो टूक जवाब देते लोगों को नजर आते हैं लेकिन राजनीति से परे अगर उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो आप पायेंगे कि अखिलेश काफी रोमांटिक किस्म के इंसान हैं जिनका दिल पहाड़ की बेटी डिंपल को छोड़कर और किसी के लिए नहीं डोला। डिंपल-अखिलेश यादव की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
एक जुलाई को जीवन के 43 साल पूरे करने वाले यूपी के टीपू सुल्तान की लाइफ पर सुनीता एरन ने एक किताब 'अखिलेश यादव-बदलाव की लहर' लिखी है। किताब में उन्होंने अखिलेश की लाइफ के इस खूबसूरत पहलू को लोगों के सामने रखा है। किताब के मुताबिक अखिलेश ने मात्र 21 साल में ही 17 साल की डिंपल को अपना दिल दे दिया था। अखिलेश को डिंपल पहली नजर में भा गई थीं। एक कॉमेन फ्रेंड के जरिये दोनों की मुलाकात हुई थी और ये मुलाकात कब जिंदगी बन गईं दोनों को पता ही नहीं चला। करीब चार साल तक दोनों दुनिया से अपने रिश्तों को बचाते हुए एक-दूसरे की यादों और बातों में खोये रहे। एरन के मुताबिक अखिलेश जब आस्ट्रेलिया गये तो वहां से डिंपल को गुलाबी खत लिखा करते थे। वो जब तक वहां पढ़े तब तक वो डिंपल से खतों के जरिये अपने जज्बातों को बयां करते रहे। पढ़ाई के बाद जब उनकी वतन वापसी हुई तब जाकर नेताजी ( मुलायम सिंह यादव) के सामने अखिलेश का कर्नल की बेटी डिंपल के इश्क की बातें सामने आयीं। हर प्रेम-कहानी की तरह इस स्टोरी में भी काफी उतार-चढ़ाव आये लेकिन कहते है ना सच्चे प्यार के आगे तो खुदा भी झुक जाता है इसलिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह को भी अपने बेटे की पसंद को हां करना पड़ा और यकीन मानिये उन्हें अपनी इस हां पर काफी गर्व भी है क्योंकि डिंपल ने ना केवल अखिलेश के प्यार में अपने आप को रंगा बल्कि उनके कर्म यानी राजनीति की राह पर भी वो अपने पति संग कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।