ताज़ा ख़बर

वाराणसी में बोले शाह, कहा-मोदी सरकार में नहीं हुआ कोई भ्रष्टाचार

वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एक जले हुए ट्रांसफार्मर की तरह हो गई है, इसे बदलने की जरूरत है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में सरकार बने दो वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक न तो एक भी घोटाला सामने आया और न ही कहीं भ्रष्टाचार हुआ है। रोहनियां में जनस्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने ये बातें कहीं। इस दौरान मंच पर अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं। शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा भाजपा से पूछते हैं कि सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियां क्या हैं। गर्मी की छुट्टियों में विदेश में रह रहे राहुल को बताना है कि कांग्रेस सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में अंतरिक्ष, आकाश जमीन और पाताल तक घोटाला ही घोटाला हुआ। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में न तो कोई घोटाला हुआ और न कोई भ्रष्टाचार। देश को एक प्रामाणिक सरकार मिली है। शाह ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल पूछते हैं कि देश की सीमा पर गोलीबारी अब भी हो रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने आंखों पर इटैलियन चश्मा लगा लिया है। सीमा पर गोली का जवाब अब गोले से दिया जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली में विकास का पॉवरहाउस लगा रखा है, लेकिन उसका लाभ उप्र की जनता को नहीं मिल रहा है। शाह ने कहा कि उप्र की सरकार एक जली हुई ट्रांसफॉर्मर की तरह हो गई है। यहां की जनता को अब अखिलेश यादव को बदलना ही पड़ेगा। सच तो यह है कि मोदी सरकार के दो साल के कार्य-कलाप की अभी कोई जांच नहीं हुई है। ललित मोदी और विजय माल्या प्रकरण को अगर नजरअंदाज भी कर दिया जाए, तो भाजपा शासित राज्यों- मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है। हिमाचल प्रदेश की प्रेम कुमार धूमल सरकार भ्रष्टाचार के कारण ही दोबारा सत्ता में नहीं आ पाई, लेकिन इन सब बातों का जिक्र भाजपा अध्यक्ष करें भी कैसे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: वाराणसी में बोले शाह, कहा-मोदी सरकार में नहीं हुआ कोई भ्रष्टाचार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in