कैराना। कैराना में पलायन पर पॉलिटिक्स खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब राज्य सरकार ने 5 संतों का एक दल कैराना भेजा है। जो कैराना और कांधला का दौरा करके वहां पलायन के आरोपों की जांच करेगा। फिलहाल ये टीम शामली पहुंच गई है। ये टीम यूपी में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने बनाई है जो अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।
इस टीम में हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणी, आचार्य प्रमोद कृष्णन समेत पांच लोग शामिल हैं। कैराना से हुए कथित पलायन के मामले में शामली जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच में सामने आया था कि 346 परिवारों की सूची में से 188 ने करीब पांच साल पहले गांव छोड़ा था। गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह द्वारा मुहैया कराई गई 346 परिवारों की सूची में से यह पाया गया है कि 66 परिवारों ने 10 साल पहले कैराना छोड़ा था।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।