ताज़ा ख़बर

Essar पर अंबानी, सुरेश प्रभु समेत कई लोगों के फोन टेप करने का आरोप

नई दिल्ली (रितु सरीन)। एस्सार ग्रुप के खिलाफ एक जनहित याचिका की सुनवाई भी चल रही है। इसमें उसपर नेताओं से साठगांठ के आरोप हैं। स्टील, ऊर्जा समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स में निवेश करने वाले एस्सार ग्रुप पर 2001 से 2006 के बीच कई बड़े नेताओं समेत जानी-मानी हस्तियों के फोन टेप करने का आरोप लगा है। जिन लोगों के फोन टेप होने की शिकायत पीएओ से की गई है उसमें कई कैबिनेट मिनिस्टर समेत मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी और कई बड़े ब्यूरोक्रेट के नाम शामिल हैं। रिकॉर्ड हुई बातचीत में सरकार और उद्योग घरानों के बीच की साठगांठ भी उजागर होने का दावा किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि शिकायत ऐसे वक्त पर आई है जब सुप्रीम कोर्ट में एस्सार ग्रुप के खिलाफ एक जनहित याचिका द्वारा उठाया गया मामला चल रहा है। यह मामला एस्सार ग्रुप और कुछ नेताओं के बीच साठगांठ को लेकर ही है। इस रिकॉर्डिंग के बारे में शिकायत करने वाले शख्स का नाम सुरेन उप्पल है। वह दिल्ली के रहने वाले हैं और सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। 1 जून 2016 को की गई शिकायत के अनुसार उन्हें यह जानकारी एस्सार ग्रुप के उसी कर्मचारी से मिली है जिसने यह कॉल टेप किए थे। शिकायत के अनुसार जिन लोगों का फोन टेप किया गया उसमें मौजूदा रेल मंत्री सुरेश प्रभु, पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल, राम नाइक, रिलाइंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी, प्रमोद महाजन और अमर सिंह भी शामिल हैं। इन लोगों के साथ ही मौजूदा गृह सचिव राजीव महर्षि, IDBI के चेयरमैन पीपी वोहरा, ICICI बैंक के पूर्व MD और CEO कीवी कमाथ और पूर्व ICICI बैंक के ही पूर्व ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर का नाम भी है। सुरेन उप्पल द्वारा दिखाए गए कुछ कागजात। इनमें लिखे नंबर्स पर लगातार नजर रखने को कहा गया था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: Essar पर अंबानी, सुरेश प्रभु समेत कई लोगों के फोन टेप करने का आरोप Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in