ताज़ा ख़बर

लालू ने रामदेव के हाथों खाई चॉकलेट, चेहरे पर लगवाई गोल्ड क्रीम

नई दिल्ली। योग गुरु रामदेव आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मिलने उनके दिल्ली निवास पर पहुंचे। रामदेव ने लालू यादव को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने का न्योता दिया। उन्हें योग सिखाया और साथ ही पतंजलि के कई उत्पाद उन्हें भेंट किए। रामदेव ने लालू के चेहरे पर गोल्ड क्रीम लगाई और एनर्जी चॉकलेट खिलाई। चॉकलेट खाने के बाद लालू ने कहा कि 'ये दांत में सटता (दांतों में चिपकती) भी नहीं है।' वे दूध और मलाई वाले साबुन का प्रचार भी करते दिखे। बाद में मीडिया से बात में लालू यादव ने रामदेव की तारीफ़ की और कहा कि रामदेव ने देश को योग सिखाया, लेकिन लोग उनसे जलते हैं। लालू ने पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल करने का वादा किया। लालू ने कहा कि रामदेव महाराज जी सिर्फ महाराज नहीं हैं। इन्होंने योग के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है और इसे लेकर दुनियाभर में जागरुकता लाए हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: लालू ने रामदेव के हाथों खाई चॉकलेट, चेहरे पर लगवाई गोल्ड क्रीम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in