ताज़ा ख़बर

पीएम मोदी चाहते हैं कि देश में सिर्फ एक नेता होः राहुल

नियामतपुर (बंगाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उन पर देश में लोकतंत्र को कुचलने के प्रयास का आरोप लगाया और दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपने राज्य में यही कर रही हैं। यहां वाम मोर्चा के नेताओं के साथ एक संयुक्त रैली में राहुल ने कहा, ‘‘मोदीजी इस देश में लोकंतत्र को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकारों को एकदम मनमाने ढंग से गिराया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह (मोदी) चाहते हैं कि देश में सिर्फ एक नेता हो और वह नेता वह खुद हों।’’ मोदी पर आरएसएस की विचारधारा फैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘विचारधारा की बात करें तो पूरे हिंदुस्तान में एक ही विचारधारा हो, सोच की बात करें तो एक सोच हो, नागपुर (आरएसएस मुख्यालय) की सोच पूरे हिंदुस्तान पर थोपना चाहते हैं।’’ ममता पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘‘जब मैं संसद में तृणमूल नेताओं से मिलता हूं तो वे कहते हैं कि वह (ममता) जो चाहती हैं वही होता है। उसमें किसी की कुछ नहीं सुनी जाती। यही हाल भाजपा में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल में एेसी सरकार चाहते हैं जिसमें हर किसी की सुनी जाए।’’ भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच परोक्ष सहमति की आेर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मोदीजी ने उत्तराखंड सरकार को एक स्टिंग आपरेशन और भ्रष्टाचार का हवाला देकर हटा दिया। परंतु बंगाल में तृणमूल नेताओं के खिलाफ स्टिंग आपरेशन के बावजूद उन्होंने इधर देखा भी नहीं।’’
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीएम मोदी चाहते हैं कि देश में सिर्फ एक नेता होः राहुल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in