देहरादून। शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे हरीश रावत बल्लीवाला चौक पर पहुंचे। यहीं से उन्हें राज्य के सियासी घटनाक्रम को लेकर भाजपा के खिलाफ पदयात्रा शुरू करनी थी। जैसे ही हरीश रावत का काफिला पहुंचा, 15-20 भाजपाइयों ने कालेझंडे दिखाकर नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपाई काले झंडे लेकर कांग्रेसियों के बीच जा पहुंचे। इसी बीच भीड़ में किसी ने पत्थर फेंकने शुरू दिए। जिससे पदयात्रा में मौजूद कांग्रेसियों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। विरोध और धक्का मुक्की के बीच भाजपाइयों ने हरीश रावत की गाड़ी यूके07 बीए-7007 पर पथराव कर दिया। जिससे गाड़ी का शीशा चटक गया और छत पर भी निशान पड़ गए।
पत्थर उनके पीछे ही चल रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एसपी इंजीनियर की कार पर भी लगे। पुलिस ने हरीश रावत को कार से सुरक्षित निकाला। इसके बाद सत्तोवाली घाटी से हरीश रावत ने पदयात्रा निकाली और गुरुनानक स्कूल में सभा कर भाजपा पर निशाना साधा। पथराव की सूचना के बाद डीजीपी, एसएसपी, एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक विरोध कर रहे भाजपार्इ यहां से निकल गए। काले झंडे दिखा रहे भाजपाइयों की अगुवाई जोगेंदर पुंडीर और कुलदीप स्वेडिया कर रहे थे। इधर, घटना के बाद कांग्रेसियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि पूर्व सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर हमलावरों कर धरपकड़ की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।