नई दिल्ली। उद्योगपति विजय माल्या को इस समय देश का सबसे बड़ा डिफॉल्टर माना जा रहा है, लेकिन उनसे भी बड़े कुछ और दिग्गज हैं जो बड़ा कर्ज अब तक चुकाने में नाकाम रहे हैं। आरबीआई ने ऐसे लोन डिफॉल्टर्स की एक लिस्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है, हालांकि वो लिस्ट सार्वजनिक नहीं हुई है। लेकिन सीएनबीसी-आवाज़ के पास अपनी एक लिस्ट है, जिसमें बड़े कर्जदारों के नाम हैं। आरबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को जिन बड़े लोन डिफॉल्टरों की लिस्ट सौंपी हैं, उनमें 72 कंपनियों पर 5,53,167 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें से सिर्फ 5 कंपनियों पर कुल 1.4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। 72 में से 40 कंपनियां 3 साल से लोन चुकाने में नाकाम हैं। सरकार का कंपनियों को हर हाल में कर्ज चुकाने का आदेश है। माना जा रहा है कि कर्ज चुकाने के लिए कंपनियों को अपनी संपत्ति बेचनी होगी। रीस्ट्रक्चरिंग से पहले कर्ज का कुछ हिस्सा चुकाना जरूरी होगा।
उद्योगपति विजय माल्या को इस समय देश का सबसे बड़ा डिफॉल्टर माना जा रहा है, लेकिन उनसे भी बड़े कुछ और दिग्गज हैं जो बड़ा कर्ज अब तक चुकाने में नाकाम रहे हैं। कर्ज में डूबी 5 कंपनियां के नाम देखें तो अदानी पावर के ऊपर 44,840 करोड़ रुपये, लैंको इंफ्रा के ऊपर 39,890 करोड़ रुपये, जीवीके पावर के ऊपर 25,062 करोड़ रुपये, सुजलॉन के ऊपर 18,035 करोड़ रुपये और एचसीसी के ऊपर 12,170 करोड़ रुपये का कर्ज है। कर्ज में डूबे सेक्टर की सूची देखें तो मेटल सेक्टर पर 36 फीसदी, इंफ्रास्ट्रक्चर पर 22 फीसदी, सर्विसेज सेक्टर पर 5 फीसदी और अन्य पर 37 फीसदी कर्ज है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।