ताज़ा ख़बर

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर से चुनाव लडे़ंगे नेताजी के परपोते चंद्र कुमार बोस

नई दिल्ली/कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी होंगे। वह राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ खड़े होंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘नेताजी के परपोते चंद्र कुमार बोस बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी होंगे।’’ यह पूछने पर कि क्या बोस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘यह तय नहीं किया गया है, लेकिन वह ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।’’ नेताजी के बड़े भाई शरत चंद्र बोस के 55 वर्षीय पौत्र चंद्र कुमार बोस 25 जनवरी को कोलकाता के नजदीकी हावड़ा जिले में एक सार्वजनिक रैली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए थे। कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी के खिलाफ अपनी राज्य इकाई के महासचिव और जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रकाश मिश्रा को उतारने का फैसला किया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पश्चिम बंगाल में भवानीपुर से चुनाव लडे़ंगे नेताजी के परपोते चंद्र कुमार बोस Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in