नई दिल्ली। कन्हैया की पेशी के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में मारपीट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीन वकीलों को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट में वकीलों के खिलाफ अवमानना का केस चलाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 3 वकीलों के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई की मांग पर नोटिस जारी किया. तीनों वकीलों और बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया को भी नोटिस जारी हुआ है। इसके साथ ही, पूरे मामले की एसआईटी जांच की मांग पर सरकार को नोटिस जारी किया। अब इस मामले पर 4 मार्च को अगली सुनवाई होगी। एक चैनल के स्टिंग के आधार पर वकील प्रशांत भूषण ने याचिका दाखिल की थी।
आपको बता दें कि 15 फरवरी को कोर्ट परिसर में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी कुछ वकीलों ने पिटाई की थी। एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि आरोपी वकीलों ने पुलिस हिरासत में कन्हैया कुमार की पिटाई की थी। उधर देशद्रोह के मामले में जेल में बंद छात्रनेता कन्हैया कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है। कन्हैया की जमानत यचिका पर सुनवाई 29 फरवरी को होगी। कन्हैया को 29 फरवरी को ज़मानत मिलेगी या नहीं ये इस बात पर निर्भर करता है की पुलिस अगले कुछ दिनों के दौरान और क्या नए तथ्य और सबूत सामने ला पाती है. और क्या स्टेट्स रिपोर्ट में जिन सबूतों का ज़िक्र किया गया है। क्या वो कन्हैया के खिलाफ लगाए गए देशद्रोह के आरोप को साबित कर पाते हैं या नहीं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।