नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) के जिन 16 छात्रों पर देशद्रोह के आरोप हैं, उनमें से तीन को रविवार देर रात यूनिवर्सिटी कैंपस में देखा गया। इन छात्रों पर आरोप है कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भारत विरोधी नारे लगाए थे।
इस मामले के छह मुख्य आरोपियों में से पांच गायब हैं। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और वह फिलहाल जेल में है। इस मामले में गायब एक छात्र उमर खालिद के परिवार का कहना है कि माहौल ठीक रहने पड़ वह सरेंडर कर सकता है। पुलिस ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में गायब छात्रों की तलाशी की। कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी और उसकी पेशी के दौरान दो बार कोर्ट में वकीलों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद पूरे देश में तीखी बहस छिड़ी हुई है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार देशद्रोह के कानून का सहारा लेकर विरोध में उठने वाली आवाजों को कुचलना चाहती है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।