ताज़ा ख़बर

दिल्ली में सम-विषम फार्मूला लागू, खूब हुआ पालन

नई दिल्ली। दिल्लीं को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए वाहनों को एक दिन छोड़कर चलाने का सम-विषम फार्मूला लागू हो गया। प्रदूषण और ट्रैफिक जाम के खिलाफ यह सरकार के साथ-साथ आम जनता की भी अग्निपरीक्षा है, जिसमें दिल्ली पास होती नजर आ रही है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए साल से शुरू हुए इस प्रयोग को पहले दिन कामयाब बताया है। दिल्ली‍ के लोगों ने बढ़-चढ़कर नियम का पालन किया और सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम दिखाई दी। लेकिन योजना की असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी जब सभी लोग छुट्टिायों के बाद काम पर लौटेंगे। यह पाबंदी सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक लागू है जिसमें महिला ड्राइवरों, वीआईपी गाड़ियों और सीएनजी वाहनों को छूट दी गई है। फिलहाल यह योजना 15 दिन के लिए चलाई गई है जिसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। वैसे आज पहले दिन ही दिल्ली की जनता ने योजना को कामयाब बनाने के संकेत दे दिए। हालांकि, रोज सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पाबंदी के बावजूद आज दिल्ली की सड़कों पर सम संख्या वाले वाहन भी नजर आए। आईटीओ पर सम नंबर की कार लेकर आए एक चालक पर दिल्ली पुलिस ने दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया। भाजपा सांसद और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्य पाल सिंह को भी इंडिया गेट के पास नियम तोड़ते हुए देखा गया। वह ईवन नंबर की कार से जा रहे थे। नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों को सिविल डिफेंस के वॉलंटियर ने गुलाब देकर गांधीगिरी से समझाने का प्रयास किया। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने भरोसा जताया कि जनता इस मुहिम को कामयाब बनाने में पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीक की जनता से कार पूलिंग करने और सम-विषम योजना को कामयाब बनाने की अपील की है। वह खुद भी अपने मंत्रियों के साथ कार-पूलिंग करेंगे। दिल्लीप के उपमुख्य मंत्री ने साइकिल से दफ्तर पहुंचने का ऐलान किया है। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा आज मोटर साइकिल से दफ्तर पहुंचे। सम-विषम योजना के मद्देनजर दिल्ली् सरकार और पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। हालांकि, नियम का पालन नहीं करने पर 2 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है लेकिन नए साल के दिन सख्ती के बजाय गांधीगिरी का सहारा लिया जा रहा है। सम-विषम योजना को नतीजों से उत्साहित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली् की जनता ने दिल से इस योजना को अपना लिया है। आज सम-विषम फार्मूला काफी कामयाब हो रहा है। दिल्ली वाले ने ऐसा काम करके दिखा दिया जो नामुमकिन-सा लगता था। इस कामयाबी को देखते हुए उन्हेंन उम्मीद है कि दिल्ली के लोग और भी बड़ी-बड़ी चीजें करके दिखाएंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दिल्ली में सम-विषम फार्मूला लागू, खूब हुआ पालन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in