ताज़ा ख़बर

अरुण जेटली को केजरीवाल का जवाब, 'जब आपका मान ही नहीं तो मान की हानि कैसे हुई?'

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीडीसीए मामले में अरुण जेटली की तरफ से दायर सिविल मानहानि मामले में अपना जवाब दिल्ली हाईकोर्ट में जमा कराया है। केजरीवाल ने साफ तौर पर जेटली से कहा है कि जब आपका कोई मान ही नहीं, तो इसकी हानि कैसे हुई? केजरीवाल ने कहा, 'जेटली का ये दावा कि आम लोगों के बीच उनकी छवि एक सम्मानित व्यक्ति की है, ये बढ़ा-चढ़ाकर किया गया दावा है, जिसका कोई आधार नहीं है। 2014 के चुनाव में बीजेपी की सफलता के बावजूद जेटली एक लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे। भारतीय लोकतंत्र ने कभी इनके सार्वजनिक सम्मान के दावे को स्वीकार नहीं किया।' केजरीवाल ने कहा कि जेटली का ये दावा बिल्कुल गलत है कि उनके सम्मान को कोई क्षति पहुंची है। ये मुकदमा इस बात पर नहीं कि उनके निजी सम्मान को क्षति पहुंचाई गई है, बल्कि इस पर है कि उनके सार्वजनिक सम्मान को हानि हुई है।' गौरतलब है कि अरुण जेटली ने डीडीसीए मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल और 'आप' के पांच अन्य नेताओं पर 10 करोड़ का मानहानि केस किया था। केजरीवाल व राघव चड्ढा ने अपने जवाब 2,000 पन्नों के दस्तावेज व 3 सीडी के साथ कोर्ट में जमा कराए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

2 comments:

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अरुण जेटली को केजरीवाल का जवाब, 'जब आपका मान ही नहीं तो मान की हानि कैसे हुई?' Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in