ताज़ा ख़बर

रेलवे ने बढ़ाया तत्काल टिकट का किराया

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए किराए में इजाफा कर दिया है. इसके लिए रेलवे ने तत्काल टिकट पर लगने वाले चार्ज में 10 से लेकर 100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. हालांकि, इस बढ़ोतरी से सेकेंड क्लास की सिटिंग टिकटों के किराए को अलग रखा गया है. रेलवे तत्काल कोटे की टिकटों के लिए अधिक चार्ज लगाकर टिकट मुहैया कराती है. सेकेंड क्लास की सिटिंग टिकटों के लिए बेसिक किराए का 10 फीसदी तत्काल चार्ज के तौर पर वसूला जा रहा है. इसमें कोई बढोतरी नहीं की गई है. नई बढ़ोतरी 25 दिसंबर से लागू की जा रही है. स्लीपर क्लॉस में न्यूनतम तत्काल चार्ज 90 से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है. जबकि अधिकतम चार्ज 175 से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है. एसी चेयरकार में न्यूनतम तत्काल चार्ज 100 से बढ़ाकर 125 पये कर दिया गया है. जबकि अधिकतम चार्ज 200 से बढ़ाकर 225 रुपये कर दिया गया है. सी थ्री टियर में न्यूनतम तत्काल चॉर्ज 250 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है. जबकि अधिकतम चार्ज 350 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है. एसी टू टियर में न्यूनतम तत्काल चार्ज 300 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है. जबकि अधिकतम चार्ज 400 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. एग्जिक्यूटिव क्लास में न्यूनतम तत्काल चार्ज 300 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिए गया है. जबकि अधिकतम चार्ज 400 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: रेलवे ने बढ़ाया तत्काल टिकट का किराया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in