ताज़ा ख़बर

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल जेल जाने को तैयार, अब तक नहीं भरा बेल बॉन्ड!

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने अपनी रणनीति में अदालत के बजाए राजनैतिक तरीकों को अपनाने का फैसला किया है। 19 दिसंबर को सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है। कांग्रेस नेताओं की यदि मानें तो अभी तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बेल बॉन्डर नहीं भरा है। नियम के अनुसार अदालत में जमानत के वक्त जज आरोपी से पूछते हैं कि आप ने बेल बांड भरा है या नहीं, तो वहां बताना पड़ता है कि हां हमने ऐसा किया है। यह अदालत को भरोसा दिलाने के लिए है कि आरोपी बिना अदालत की अनुमति के देश छोड़ कर बाहर नहीं जाएंगे, अदालत के बुलाने पर पेश होंगे। अरविंद केजरीवाल मामले में बेल बॉन्डर न भरने की वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था। इसी वजह से अब ये कहा जा रहा है कि शायद सोनिया और राहुल भी यही रास्ता अपनाएं। कांग्रेस की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। कहा जा रहा है कि 19 दिसम्बर को कांग्रेस मुख्यालय में 1 बजे दिन से बैठक बुलाई गई है। इसी बैठक में कांग्रेस की आगे की रणनीति तय होगी कि बेल ली जाए या जेल जाया जाए। सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को दिल्ली में रहने को कहा गया है। कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है। सभी राज्यों के कांग्रेस विधायक दल के नेताओं को भी दिल्ली तलब किया गया है। कांग्रेस को लगता है कि जिस तरह से 1977 के बाद तब की सरकार ने इंदिरा गांधी को केस मुकदमे में फंसाया था और इंदिरा ने उनका डटकर मुकाबला किया, अब कांग्रेस की रणनीति है कि हेराल्ड मामले पर भी आक्रामक रवैया अपनाया जाए और जेल जाने की हालत में भी झिझका नहीं जाए। अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई के छापे, अरुणाचल प्रदेश में राज्यपाल का चुनी सरकार में वेवजह दखल, पी. चिदंबरम के बेटे के यहां बार बार प्रवर्तन निदेशालय के छापों सो जो माहौल बना है, उसका कांग्रेस फायदा उठाना चाहती है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि हेराल्ड मामले को लेकर पार्टी में कई स्तरों पर चर्चा हुई है। पार्टी स्पष्ट रूप से मान रही है कि यह मामला अदालत में जरूर है लेकिन केंद्र सरकार इसे लेकर राजनीति कर रही है। पार्टी यह भी तय कर चुकी है कि अदालती प्रक्रियाओं का सम्मान करते हुए इस मामले को राजनीतिक स्तर पर भी लड़ा जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी या राहुल गांधी के जमानत लेने या नहीं लेने जैसे मसलों को कानूनी स्तर पर ही तय किया जाएगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल जेल जाने को तैयार, अब तक नहीं भरा बेल बॉन्ड! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in