ताज़ा ख़बर

देश में आरटीओ सबसे भ्रष्ट इकाई: गडकरी

नई दिल्ली। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें देश में सबसे भ्रष्ट करार दिया। गडकरी ने कहा कि वे चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं। आरटीओ दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर नाराजगी जाहिर करते हुए गडकरी ने कहा, आरटीओ देश में सबसे भ्रष्ट इकाई है। उन्होंने लूट में चंबल के बीहड़ों में लूटपाट करने वाले डकैतों को भी पीछे छोड़ दिया है। नए मोटर कानून के क्रियान्वयन में देरी से नाराज गडकरी ने कहा कि भूतल परिवहन और सुरक्षा विधेयक लागू होने पर पूरा क्षेत्र सुधर जाएगा। उन्होंने कहा, परिवहन क्षेत्र में पारदर्शिता और कंप्यूटरीकरण के विरोधी कुछ लोग नए विधेयक के खिलाफ हैं। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आरटीओ अधिकारियों ने राज्यों में मंत्रियों को विधेयक का विरोध करने के लिए उकसाया है। उन्होंने कहा, भारत की तरह आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस और कहीं नहीं हासिल किए जा सकते। इनमें 30 प्रतिशत फर्जी लाइसेंस होते हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य साथ में हैं और नया कानून लागू होने पर इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग लाइसेंसों, ऑनलाइन परमिटों और अन्य सुधारों से परिवहन क्षेत्र बदल जाएगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: देश में आरटीओ सबसे भ्रष्ट इकाई: गडकरी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in