ताज़ा ख़बर

आईएफएस अफसर की शिकायत, दुधवा टाइगर रिजर्व में रात को घूम-घूमकर शराब की पार्टी करती हैं डीएम

लखनऊ। यूपी में लखीमपुर की डीएम किंजल सिंह पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने नियम तोड़कर दुधवा टाइगर रिज़र्व में देर रात तेज़ रफ्तार गाड़ी से घूमने, तेज़ म्यूज़िक बजाने और वहां पार्टी करने का आरोप लगाया है। समझाए जाने पर 2008 बैच की IAS डीएम, सीनियर बैच के आईएफ़एस अफ़सर को डांटती हैं। इस मामले में IFS अफ़सर ने चीफ़ सेक्रेटरी से डीएम की शिकायत की है और डीएम ने IFS अफसर की। दरअसल, आईएएस अधिकारी किंजल सिंह पर वन विभाग के उप निदेशक और IFS अधिकारी पीपी सिंह ने आरोप लगाया है कि डीएम किंजल सिंह दुधवा टाइगर रिजर्व में देर रात तेज रफ्तार गाड़ी से घूमती हैं। तेज म्यू जिक बजाती हैं और वहां पार्टी करती हैं, जिसमें शराब और गोश्तर इस्तेतमाल होता है। पीपी सिंह का आरोप है कि डीएम शराब की बोतलें जंगल में फेंक जाती हैं। समझाए जाने पर 2008 बैच की IAS अफसर उन्हें डांटती हैं। 1200 स्वावीडियर किलोमीटर में फैला दुधवा टाइगर रिजर्व देश का एक बड़ा टाइगर रिजर्व है। यहां 100 से ज्यातदा टाइगर, 400 किस्मा की चिडि़या और 90 किस्म त की मछलियां पाई जाती हैं। शिकायत करते हुए पीपी सिंह कहते हैं, 'जब दो-तीन मिनट लेट हो जाता है तो डीएम वहां गाड़ी रोककर वहां बैरियर तोड़ते हुए 70-80 किलोमीटर की स्पी ड में टाइगर रिजर्व के अंदर गाड़ी चलाती हैं और रात भर गाड़ी घुमाती हैं और सुबह करीब चार बजे वहां से वापस जाती हैं।' IFS अधिकारी पीपी सिंह का यह भी आरोप है कि रात को दो-तीन बजे विशेष रूप से उस एरिया में भी जाती थीं, जहां पर एक बाधिन अपने चार बच्चों के साथ रहती थी और इनके आने-जाने, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने की वजह से टाइगर बच्चोंं को लेकर अभी आबादी वाले क्षेत्र में गन्नेि के खेतों में घूम रही है। तो किसी भी समय उसका शिकार हो सकता है या किसी भी व्यरक्ति के साथ उसका संघर्ष हो सकता है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आईएफएस अफसर की शिकायत, दुधवा टाइगर रिजर्व में रात को घूम-घूमकर शराब की पार्टी करती हैं डीएम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in