लंदन। पीएम आज ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय मसलों पर बैठक करेंगे। पीएम मोदी और कैमरन के बीच गुरुवार को भी बैठक हुई थी। पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा का आज दूसरा दिन है। पीएम आज ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय मसलों पर बैठक करेंगे। पीएम मोदी और कैमरन के बीच गुरुवार को भी बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री ब्रिटेन की टॉप कंपनियों के CEO's के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में रॉल्स रॉयस और वोडाफोन सरीखी कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे। इसके बाद पीएम ब्रिटेन की महारानी से लंच पर मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री शाम को वेम्बले स्टेडियम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 60 हज़ार से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर वेम्बली स्टेडियम में तैयारियां जोरों से जारी हैं और पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते।
यह कार्यक्रम ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की तरह होने वाला है। पीएम मोदी के बोलने से पहले रंगारंग कार्यक्रम होंगे। सिंगर कनिका कपूर गाएंगी और क्योंकि दिवाली का खुमार अभी छाया हुआ है इसलिए आतिशबाज़ी भी होगी। माना जा रहा है कि स्वागत कुछ इस अंदाज़ में होगा, जो ब्रिटेन में पहले कभी किसी विदेशी नेता का नहीं हुआ है। पीएम मोदी के स्वागत की इन तैयारियों के बीच विरोध का सुर भी हैं। #HerVoice campaign से जुड़े कार्यकर्ता वेम्बली स्टेडियम में उनके कार्यक्रम के दौरान भारत में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में प्रदर्शन भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुरुवार को शिखर वार्ता के बाद ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने मीडिया के सामने अपने साझा बयान में कहा कि आतंक से लड़ाई पर उनका जोर रहेगा। इसके साथ ही ब्रिटिश पीएम ने कहा कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के पक्ष में है। इसके साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और यूके के बीच करीब 9 अरब पाउंड का समझौता हुआ है। अपने बयान में कैमरन ने कहा नई तकनीक में सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका देश पर्यावरण के क्षेत्र शोध में भारत को सहयोग देंगे। भारत में बढ़ रही असहिष्णुता के सवाल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत गांधी और बुद्ध की धरती है जहां असहनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर छोटी-सी घटना को भी गंभीरता से लिया जाएगा।
शिखर वार्ता के बाद गुरुवार शाम प्रधानमंत्री मोदी ने लंदन स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया। संसद में पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों के बारे में कहा कि हम चाय और क्रिकेट से जुड़े हैं महात्मा गांधी को साझा करते हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा, हमारे बीच अपनेपन की एक सहजता है। भारत ब्रिटेन में यूरोप के दूसरे देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा निवेश करता है, क्योंकि उन्हें यहां का माहौल जाना-पहचाना और खुशनुमा लगता है। हम सहयोग के और अधिक दरवाजे खोलेंगे। संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने मज़ाक में ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन से कहा कि उनकी रॉयल्टी बकाया है। आपने मेरा चुनाव स्लोगन (अबकी बार कैमरून सरकार ) इस्तेमाल किया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।