नई दिल्ली। बिहार चुनाव के फाइनल का नतीजा 8 नवंबर को आना है। बस कुछ ही घंटे रह गए हैं और हर किसी को इंतजार है चुनावी नतीजे का। नतीजों के इंतजार के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। लालू ने कहा कि महागठबंधन 190 सीट पर जीत रहा है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कल दिल्ली में एक मीटिंग की है, दोनों खाली लौट रहे हैं। सरकार बनाने के बाद जनांदलोन करेंगे। मोदी और अमित शाह में भारी बैचेनी है, क्या-क्या उपाय करेंये सोच रहे हैं। कोई उपाय यहां काम नहीं करेगा।
चुनाव नतीजों के इंतजार के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। लालू ने कहा कि हमने लाखों लोगों की सभा की, बसे पूछा, हाथ उठवाया। जो यथार्थ है वही हम बता रहे हैं। सबसे पहले हम बनारस जाएंगे लालटेन लेकर, खोजेंगे मोदी कहां हैं। गांव जो गोद लिया था उसका क्या हुआ। गंगा माई का क्या हुआ, टोरंटो बनाएंगे उसका क्या हुआ। मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया ये सब हमारी डेन्सिटी हैं। बनारस के बाद कलकत्ता जाएंगे। 10-15 गाड़ी लेकर प्रचार कराएंगे, खुद भी प्रचार करेंगे, ब्रिगेड मैदान में प्रचार करेंगे। मंत्रिमंडल का ढांचा तय करेंगे हम। ना आरजेडी, ना जेडीयू और ना कांग्रेस, महागठबंधन पार्टी है। महागठबंधन जिंदाबाद। बेटों पर लालू ने कहा कि दोनों बेटे 50,000 वोटों से जीतेंगे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।