नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही। सत्तापक्ष और विपक्ष में एक दूसरे पर आपत्तिजनक शब्दों और आरोपों की जमकर बौछार हुई। सत्र के पहले दिन हंगामे के बीच केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट में दिल्ली का जनलोकपाल बिल पेश किया। जिसे कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का ऑफिस भी जनलोकपाल बिल के दायरे में आएगा।
इससे पहले वीएचपी के दिवंगत नेता अशोक सिंघल की श्रद्धांजलि को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायक एक दूसरे पर हमलावर हो गए। बीजेपी विधायकों ने अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि देने की मांग कर रहे थे। जिस पर आप के विधायक अमान्तुल्लाह खान ने विरोध जताते हुए दिवंगत नेता अशोक सिंघल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। और कहा कि सिंघल का योगदान किसी भी सदन के लिए नहीं रहा है ऐसे में उनको श्रद्धांजलि सदन में नहीं देनी चाहिए। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन हंगामे के बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का जनलोकपाल बिल पेश किया। जिसे कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी। जिसके बाद बीजेपी विधायक ओपी शार्म ने भी आप विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों की बौछार कर डाली। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने इन शब्दों को सदन की कार्यवाही से बाहर निकाल दिया।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।