पटना। अपने बेटे तेज प्रताप यादव के शपथ पर सवाल उठाए जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय एक शब्द को गलत पढ़ा था, इसलिए उन्हें दोबारा शपथ लेनी चाहिए। 20 नवंबर को अपने शपथ के दौरान तेज प्रताप 'अपेक्षित' को 'उपेक्षित' बोल गए जिसके बाद शपथ ग्रहण करा रहे राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें दोबारा शपथ दिलाई।
लालू ने ट्विटर पर लिखा, 'देश को तोडऩे का इनका एजेंडा है ही क्योंकि प्रधानमंत्री ने देश की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ तो ली ही नहीं थी।' उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, 'अक्षुण्ण ही नहीं बोला तो शपथ बेकार है। प्रधानमंत्री को दोबारा शपथ लेनी चाहिए। अक्षण्ण का हिंदी में कोई शाब्दिक अर्थ नहीं है। इससे पहले बिहार के उप मुयख्मंत्री और यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने भी अपने बड़े भाई का ट्विटर के जरिए बचाव करते हुए कहा था कि निंदा करने वाले पक्षपाती लोग हमेशा सच्चाई से मुंह मोड़ते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव समेत शपथ ले रहे तीन विधायकों को राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उनकी गलतियों के लिए न सिर्फ टोका बल्कि तेज प्रताप को दुबारा शपथ भी दिलाई थी।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।