ताज़ा ख़बर

रघुवंश बोले, ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे, गिरिराज का पलटवार

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बीफ वाले बयान से बड़ी मुश्किल से बच ही रहे थे कि उनके ही एक और नेता ने फिर से इस मामले को चिंगारी दे दी। अब आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने ये कह कर मामला भड़का दिया है कि पहले तो ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे। फिर इस पर इतना हंगामा क्यों? उन्होंने कहा कि बीफ मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। इससे पहले लालू ने कहा था कि हिंदू भी तो बीफ खाते हैं। रघुवंश के इस बयान पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार में कहा कि RJD का पूरा कुनबा पगला गया है। गिरिराज ने तो ये तक कह दिया, नितिश और लालू जानबूझकर हिन्दू को गाली दे रहे हैं। पहले लालू फिर रघुवंश ने हिन्दूओं को गौमांस खाने की बात कही। इसके अलावा इस मामले पर नीतीश की चुप्पी से सिद्ध होता है कि हिन्दू को ज़बरन गौमांस खिलाया जायेगा। अग़र नीतीश और लालू को हिन्दूओं को गौमांस खिलाने की इतनी ही बैचेनी है तो इन दोनों को इसे अपने मेनिफेस्टो में शामिल कर लेना चाहिये। उधर, साक्षी महाराज ने कहा, वो रघुवंश के तो नहीं, शायद रावण वंश के लगते हैं। वहीं स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा, वह पगला गए हैं, उन्हें गो मांस खाए जाने के प्रमाण देने चाहिए। रघुवंश ने कहा कि वैदिक काल में भी लोग बीफ खाते थे और शास्त्रों में इसका प्रमाण भी है। बीफ खाना तब कम किया गया जब बौद्ध धर्म लोकप्रिय हुआ और इसके बाद ही गौहत्या पर लगाम लगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: रघुवंश बोले, ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे, गिरिराज का पलटवार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in