नई दिल्ली/हंदवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में तैनात आर्मी जवानों ने फिर से आतंकियों को जवाबदेही फायरिंग की है। हाल ही हदंवाड़ा कें जंगलों में कुछ आतंकी छिपकर सुरक्षाबलों पर वार करने की कोशिश में थे लेकिन जवानों ने अपनी सूझ-बूझ से तहकीकात की तो एक आतंकी को मार गिराया और दो की खोजबीन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जंगल में दो आतंकी अब भी छुपे हुए हैं जो कभी भी किसी पर भी वार कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सीमा पार से जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में तेजी आई है। पांच अक्टूबर को भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए थे और आतंकी मारे गए थे। जवानों द्वारा एक आतंकी मारे जाने के बाद भी घाटी में मुठभेड़ जारी है। बताते चलें कि जवानों को बीते दिन शनिवार को आतंकियों के छिपे होने का आशंका हुई तो उन्होंने एनकाउंटर शुरू किया और एक को मार गिराया। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सेना के जवान मिलकर आतंकियों से लोहा ले रहे हैं। उत्तरी कश्मीर के डीआईजी गरीब दास ने बताया कि जैसे ही जॉइंट टीम जंगल में आगे बढ़ी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. उनके पास भारी मात्रा में हथियार हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।