सीकर। प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने आरक्षण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जन आन्दोलनों की अगुवाई करने वाले अन्ना हजारे ने आरक्षण से देश को खतरा बताते हुए कहा कि आजादी के समय इसकी जरूरत थी लेकिन अब इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताओं ने आरक्षण को वोट का हथियार बना लिया है। उन्होंने गोमांस मामले में नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 68 साल तक इनको गोमांस नजर क्यों नहीं आया, आज हर कोई एक दूसरे पर आरोप लगा रहा है ।
प्रसिद्ध समाजसेवी ने मौजूदा चुनाव प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा किया। उन्होंने कहा कि संविधान में चिन्ह के आधार पर चुनाव करवाने की व्यवस्था नहीं होने के बावजूद इस व्यवस्था से चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि बैलेट पेपर से चुनाव चिन्ह हटाए। जन आन्दोलनों की अगुवाई करने वाले अन्ना हजारे ने आरक्षण से देश को खतरा बताते हुए कहा कि आजादी के समय इसकी जरूरत थी लेकिन अब इसे खत्म किया जाना चाहिए। अन्ना हजारे ने कहा कि देश को संविधान के आधार पर चलाना है और संविधान में चिन्ह पर चुनाव करवाने की व्यवस्था नहीं है फिर क्यों चिन्ह आधारित चुनाव करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में केवल उम्मीदवार का नाम और उसकी फोटो होनी चाहिए। हमारी लड़ाई सरकार से नहीं चुनाव आयोग से है ।
हजारे ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए चरित्रवान उम्मीदवारों के पक्ष में मत देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में ग्रेजुएट किया और बीजेपी पीएचडी करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी भ्रष्टाचार के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही हैं। भ्रष्टाचार को खत्म करने की चाबी मतदाताओं के हाथ में है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
shri hajare swach rajniti swach chunav archan bihin samaja foto yukt pratyasi chunaw chinh vihin chunaw adi lok lubhawan bate kahi kya jinke liye andolan kar rahe vah yek bhi sahbhagi banege manch kejarival jese sajha karege fir yek gath jod karege jisme kese log hoge koi dhan yektr karega koi bahan ko pad dega koi kothi lega koi bhata koi satta1 mujhe nahi lagta kuch safal hoga1
ReplyDelete