नई दिल्ली। त्योहारों के मौसम में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले प्रतीक्षा सू़ची के यात्रियों को उपलब्धता को देखते हुए उसी रूट पर जाने वाली अगली ट्रेन में आरक्षित सीट देने के लिए एक योजना शुरू करेगा। किसी वैकल्पिक ट्रेन में सीट आवंटन मूल ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 12 घंटों के भीतर उपलब्ध होगा।
रिजर्वेशन के समय योजना का चयन करने वाले यात्रियों को अंतिम सूची तैयार किए जाने के बाद प्रतीक्षासूची में होने पर सीट आवंटन के लिए विचारार्थ किया जाएगा। हालांकि रेलवे ने साफ किया कि योजना का चयन करने का मतलब वैकल्पिक ट्रेन में सीट पक्की होना नहीं है और ‘यह ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।’
‘वैकल्पिक ट्रेन समायोजन योजना’ को ‘विकल्प’ का नाम दिया गया है और इसे एक नवंबर से दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-जम्मू सेक्टरों पर उत्तरी रेलवे में एक पायलट परियोजना के तौर पर छह महीने के लिए शुरू किया जाएगा। रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘प्रतिक्रिया के आधार पर योजना काउंटर के माध्यम से और दूसरे सेक्टरों में भी उपलब्ध कराई जाएगी।’ इसमें कहा गया, ‘यात्रियों से ना तो कोई अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा और ना ही किराए में अंतर के लिए पैसे वापस किए जाएंगे।’ सीट के आवंटन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी और पूछताछ काउंटरों या फोन पर 139 नंबर डायल कर इसकी जानकारी ली जा सकती है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पहल का उद्देश्य प्रतीक्षासूची वाले यात्रियों को पक्की सीटें उपलब्ध कराना और साथ ही उपलब्ध सीटों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।