पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। राज्य के छह ज़िलों...अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास की कुल 32 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ये सभी ज़िले नक्सल प्रभावित माने जाते हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने 23 सीटों पर तय समय से पहले मतदान ख़त्म कराने का फ़ैसला लिया है।
नक्सल प्रभावित 11 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक ही वोट डाले जाएंगे, जबकि 12 सीटों पर वोटिंग चार बजे तक होगी। सिर्फ़ 9 सीटों पर ही सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। सेंट्रल पारा मिलिट्री फ़ोर्सेस 993 कंपनियों के साथ-साथ बिहार पुलिस पर सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है।
ड्रोन के ज़रिए भी निगरानी की जा रही है। गया के इमामगंज सीट पर मुक़ाबला काफ़ी दिलचस्प होगा। इस सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी चुनाव मैदान में हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।