मुम्बई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे को उनके पालतू कुत्ते के काटने की वजह से चेहरे पर 65 टांके लगाने पड़े हैं। पार्टी के नेता नितिन सरदेसाई ने बताया कि शर्मिला ठाकरे अब ठीक हैं और उनकी हालत ख़तरे से बाहर है। घटना मंगलवार दोपहर को राज ठाकरे के मुंबई स्थित घर में हुई। उस वक़्त राज ठाकरे एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करने वाले थे।
नितिन सरदेसाई ने बताया, "राज ठाकरे जी के पास ग्रेटडेन नस्ल के दो कुत्ते हैं, जिनके नाम जेम्स और बॉन्ड हैं। शर्मिला बॉन्ड के साथ घर के आंगन में खेल रही थीं तभी दुर्घटनावश उनका चेहरा कुत्ते के जबड़े में आ गया और उससे शर्मिला घायल हो गईं।" इसके तुरंत बाद उन्हें नज़दीक स्थित हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद राज ठाकरे भी अस्पाल पहुंचे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।